मुंबई में नॉमिनेशन की घोषणा, सलमान खान होस्ट करेंगे आईफा नाइट

इंदौर में 27 से 29 मार्च में होने जा रहे 21वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड (आईफा) के लिए बुधवार को नॉमिनेशन, होस्ट और परफॉर्मर्स की लिस्ट घोषित कर दी गई। मप्र के मुख्य सचिव एसआर मोहंती की मौजूदगी में मुंबई में हुई आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इस बार के अवॉर्ड समारोह को इंदौर में जन्मे अभिनेता सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करेंगे।


इसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नांडीज और कटरीना कैफ भी प्रस्तुति देंगे। इससे पहले 27 मार्च को आईफा रॉक्स नाइट आयोजित होगी, जिसे मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर होस्ट करेंगे। 
 


इसमें भी म्यूजिक की पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस आयोजित होंगी। जिनमें एआर रहमान, आरिजीत सिंह, सचिन-जिगर, निकिता गांधी, जोनिता गांधी, बेनी दयाल, एश किंग, दिव्या कुमार, जुबिन नौटियाल, तनिष्क बागची आदि अपने संगीत की धुनों को बिखेरेंगे।
 
गलीबॉय सबसे आगे
आईफा के इस आगामी एडीशन के लिए नॉमिनेशन भी घोषित कर दिए गए हैं। 14 नोमिनेशन के साथ गली बॉय सबसे आगे है। इसके बाद कबीर सिंह को आठ और आर्टिकल 15 को सात नोमिनेशन दिए गए हैं।