खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हराकर 5वीं बार फाइनल में पहुंच गया है। अब उसका खिताबी मुकाबला 8 मार्च को भारतीय टीम से होगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 134 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर में 98 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 5 विकेट पर 92 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया 6 में से 4 बार खिताब जीता, 1 बार रनरअप रही
अब तक 6 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार 2010, 2012, 2015 और 2018 में खिताब जीता है। 2016 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 8 विकेट से हराया था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है। वहीं, भारतीय टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। टीम इंडिया ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।